जोधपुर : कोवीशील्ड का स्लॉट बुक करके पहुंचे सेंटर, लेकिन मिली कोवैक्सिन, कुछ ने लगावाया टीका तो कुछ वापस लौटे

By: Ankur Thu, 10 June 2021 07:44:04

जोधपुर : कोवीशील्ड का स्लॉट बुक करके पहुंचे सेंटर, लेकिन मिली कोवैक्सिन, कुछ ने लगावाया टीका तो कुछ वापस लौटे

जिले में बुधवार को करीब आठ दिन बाद 18+ वालों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ। ऐसे में युवाओं में जोश देखा गया और मिनटों में स्लॉट बुक हो गए। लेकिन एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां मंडोर बूथ पर जहां युवाओं ने कोवीशील्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था लेकिन वहां पहुंचे तो कोवैक्सिन लगाई जा रही थी। युवाओं ने विरोध किया तो अधिकारियों ने उनको समझाया। ऑनलाइन बुकिंग के दौरान कोवीशील्ड और मौके पर कोवैक्सिन होने से कुछ युवा नाराज हुए। इनमे कुछ ने कोवैक्सिन लगावाई तो कुछ बाद में लगवाने की बात कहकर चले गए।

मौके पर वैक्सीन लगवाने आए लोगों में से एक ने कहा कि टीका कोई भी हो लगवाना है, लेकिन जैसी जानकारी मिली की कोवैक्सिन को लेकर डब्लयूएचओ से मान्यता की बात चल रही है। ऐसे में यह चाह रहे थे की कोवैक्सिन की जगह कोवीशील्ड ही लगावाएं। अब अगले स्लॉट में लगाएंगे। वहीँ एक युवती ने कहा की आई तो कोवीशील्ड के लिए, लेकिन कोवैक्सिन लगाई जा रही है। वैक्सीन लगवानी जरुरी थी इसलिए जो भी लगा रहे हैं लगवाई। हम सभी एक परिवार के 5 सदस्य साथ आए और सभी ने टीका लगवा लिया।

दरअसल, मंगलवार शाम 18+ की स्लॉट बुकिंग शुरू हुई थी। जिसमें कई युवाओं ने बुकिंग करवा ली। करीब 8 हजार स्लॉट बुक हुए। सुबह से ही सेंटर पर युवा वैक्सीन लगवाने पहुंच गए। वहीं, कुछ युवा आज सीधे ही सेंटर पर वैक्सीन लगवाने पहुंचे। उनको यह कह कर रवाना कर दिया कि सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग वालों को ही टीका लगा रहे हैं।

ये भी पढ़े :

# चित्तौड़गढ़ : गेहूं की आड़ में हो रही थी डोडा चूरा की तस्करी, पुलिस ने ट्रक से जब्त किया 157 किलो माल

# चित्तौड़गढ़ : मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने दी दबिश, अफीम और अवैध हथियार बरामद

# दौसा : पुलिस की बड़ी कार्रवाई में एक हिस्ट्रीशीटर समेत पांच हथियारबंद बदमाश गिरफ्तार, पेट्रोल पंप लूटने की थी तैयारी

# बीकानेर : ब्लैक फंगस से लड़ाई में डॉक्टर्स दिखा रहे कमाल, जिन 42 का ऑपरेशन हुआ वो सभी ठीक

# भरतपुर : शराब के नशे में धुत ट्रक चालक का हाईवोल्टेज ड्रामा, कपड़े उतार किया जबरदस्त हंगामा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com